Home Featured भव्य प्रकाशोत्सव एवं कैंडल मार्च के साथ मानव श्रृंखला केलिए आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम।
January 17, 2020

भव्य प्रकाशोत्सव एवं कैंडल मार्च के साथ मानव श्रृंखला केलिए आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो👆
दरभंगा: जल जीवन हरियाली अभियान एवं सामाजिक मुद्दों पर 19 जनवरी को आयोजित की जा रही राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को ले शुक्रवार को कर्पूरी चौक पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर भूतपूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा को रंग-बिरंगे बैलून एवं दीपों से सजाया गया। कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। सभा को संबोधित करते डीएम ने जिलावासियों से 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर बढ़-चढ़कर भाग लेने का आहृवान किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने एवं सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हर वर्ग के लोगों को जुड़ना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में दरभंगा का योगदान अद्वितीय रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन डीपीओ (आइसीडीएस) अलका आम्रपाली के नेतृत्व में किया गया। इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एसआरजी विष्णु मिश्रा एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर ”हम होगें कामयाब” गीत की प्रस्तुति दी। भी दिया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद डीडीसी एवं डीपीओ की अगुवाई में आइसीडीएस के अधिकारी व कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला, जो कर्पूरी चौक से निकलकर डीएमसीएच होते हुए नाका नंबर छह पर समाप्त हुआ।

Share

Check Also

30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा…