Home Featured डीएमसी में दो दिवसीय बैपकॉन सम्मलेन शनिवार से, दुल्हन की तरह सजा परिसर।
January 17, 2020

डीएमसी में दो दिवसीय बैपकॉन सम्मलेन शनिवार से, दुल्हन की तरह सजा परिसर।

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में 18 एवं 19 जनवरी को आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोजिस्ट (बिहार चैप्टर) के वार्षिक सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। ऑडिटोरियम परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वरीय चिकित्सक डॉ. जगदेव शर्मा वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन 18 जनवरी की दोपहर 12.15 बजे करेंगे। सम्मेलन में देश के कई नामी-गिरामी चिकित्सक शामिल हो रहे हैं। पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजित कुमार चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में करीब 400 डेलीगेट्स शामिल होंगे। कई दशकों बाद यहां सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नामी-गिरामी चिकित्सकों के व्याख्यान से उभरते हुए चिकित्सक व पीजी छात्रों को काफी लाभ पहुंचेगा।

Share

Check Also

30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा…