Home Featured जिले में बनेगी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला होगी अद्वितीय : डीएम
January 18, 2020

जिले में बनेगी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला होगी अद्वितीय : डीएम

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान एवं सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा हैं। इसमें दरभंगा जिला में कुल 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगी। इसको सारी तैयारी पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में आमलोग भाग लेंगे। उन्होंने ये बातें अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं। पूरे जिले में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। सभी प्रखंड मुख्यालयों, पंचायतों व गांवों में लगातार बैठक कर आपलोगों को मानव श्रृंखला में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दरभंगा जिला की मानव श्रृंखला अद्वितीय होगी। कहा कि इस मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए प्रत्येक 10 किमी पर एक एंबुलेंस एवं प्रत्येक एक किमी पर आशा व एएनएम मेडिकल किट्स के साथ मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि रविवार को जिला के सभी रेफरल अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल केंद्र खुले रहेंगे। सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मियों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को कर्तव्य स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए निर्धारित मार्गो पर सरकारी वाहन एवं आवश्यक सेवा एवं आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। ऐसे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला में विभिन्न प्रकार की झांकियां व रंगोली भी बनाई जाएगी। इसमें पोलो मैदान एवं कर्पूरी चौक पर विशेष प्रकार की झांकियां शामिल है। वहीं, एसएसपी बाबूराम ने बताया गया कि मानव श्रृंखला को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…