Home Featured प्रशासनिक मुख्यालय से चंद दूरी पर ही चोरों ने इंसानों के बाद अब भगवान को नही छोड़ा।
January 21, 2020

प्रशासनिक मुख्यालय से चंद दूरी पर ही चोरों ने इंसानों के बाद अब भगवान को नही छोड़ा।

देखिए वीडियो भी।

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए वीडियो भी 👆[/highlight]

दरभंगा: आज के इस घोर कलयुग में अगर बिना भेदभाव एकसाथ अपनी ड्यूटी निभाने की बात की जाय तो शायद इनदिनों दरभंगा में चोरों का नम्बर पहला आएगा। पुलिस आम और खास में भले भेदभाव करे, पर चोर इंसानों के बीच तो क्या, इंसान और भगवान में भी फर्क नही करते और समान रूप से अपनी चोरी की सेवा प्रदान करते हैं। बहादुरपुर थानाक्षेत्र और थानाक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के चोर तो काफी सक्रियता से एकसमान सबको सेवा दे रहे हैं। चाहे वह दुकानदार हो, पत्रकार हो या यहां तक कि वह स्वयं भगवान ही क्यों न हो। इसी सेवाभावना का परिचय देते हुए चोरों ने लहेरियासराय थानाक्षेत्र के चट्टी चौक अवस्थित चैती दुर्गामंदिर मन्दिर परिसर अवस्थित हनुमान जी की प्रतिमा से उनके सोने एवं चांदी से बना मुकुट चुरा लिया। मन्दिर कमिटी के लोगों ने लिखित आवेदन लहेरियासराय थाना को दिया है। मन्दिर के बाहर सीसीटीवी भी लगा हुआ है।

ताज्जुब की बात यह है कि इनदिनों एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, आईजी, कमिश्नर, डीएम तमाम अधिकारियों के कार्यालय एवं आवास तथा व्यवहार न्यायालय आदि से एकाध किलोमीटर की दूरी पर चोरियां जमकर हो रही है। फिर भी पुलिस के तमाम आला अधिकारी पूरे जिले में चुस्त दुरुस्त पुलिस गश्ती के दावे करते नही थकते हैं। जब जिला से लेकर कमिश्नरी मुख्यालय से महज चंद दूरी पर चोरों का आतंक रोकने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है तो जिले के सुदूर क्षेत्रो में पुलिस का कितना खौफ चोरों में होगा, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…