Home Featured अनुमंडलीय राजकीय डिग्री कॉलेज बेनीपुर में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ।
January 21, 2020

अनुमंडलीय राजकीय डिग्री कॉलेज बेनीपुर में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ।

दरभंगा। बेनीपुर अनुमंडलीय राजकीय डिग्री कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय में नामांकन के बाद शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने पर विचार किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण पासवान ने बताया कि 21 जनवरी को पहले दिन ही नामांकन के लिए 103 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने कला व वाणिज्य संकाय के कुल 14 विषयों में डिग्री में नामांकन लेकर इसी सत्र से शैक्षिक गतिविधियां आरंभ करने का आदेश जारी किया था। प्रभारी प्रधानाचार्य ने बैठक में पक्ष रखा कि वर्ग आरंभ से पूर्व कम से कम प्रत्येक विषय में एक-एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति किए जाए। अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. रतन चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार ने हिदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, वाणिज्य विषयों में तीन-तीन व उर्दू, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान व संस्कृत विषयों में दो-दो पद स्वीकृत किए है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक गतिविधियों को आरंभ करने के लिए एक प्रभारी प्रधानाचार्य व इन पदों के विरुद्ध रेगुलर शिक्षकों की बहाली तक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए विश्वविद्यालय को अधिकृत किया है। विश्वविद्यालय की ओर स पूर्व में ही बहेड़ी बीएमए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण पासवान को प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया जा चुका है। विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालय में विषय वार हिदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, उर्दू, दर्शनशास्त्र, संस्कृत व मार्केटिग में एक-एक सौ, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान में दो-दो सौ व लेखा में 260 सीट निर्धारित की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तत्काल प्रथम खंड के वर्ग आरंभ से पूर्व प्रत्येक विषयों जिसमें नामांकन हो, उन विषयों के गेस्ट फैकेल्टी के लिए हुए साक्षात्कार के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा सूची या मेधा सूची से ऊपर से एक-एक अतिथि शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल, वित्तीय सलाहकार ए हक, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, उप कुलसचिव प्रथम डॉ. राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…