Home Featured लहेरियासराय चट्टी चौक के निकट हुआ एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन।
September 5, 2020

लहेरियासराय चट्टी चौक के निकट हुआ एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन।

दरभंगा: बैंकों में ग्राहकों की हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जगह-जगह ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें बैंकों में ग्राहकों की भीड़ कम करने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक ने बिहार में 250 ग्राहक सेवा केंद्र का पटना से ऑनलाइन उद्घाटन किया।
दरभंगा में भी 6 ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। लहेरियासराय चट्टी चौक निकट अवस्थिय अंजना कुमारी द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन एफआई मैनेजर दिनेश पासवान ने किया।
श्री पासवान ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से छोटे ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा और बैंकों में बढ़ रही भीड़ भी नियंत्रण होगी। उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र पर ग्राहकों को अब पासबुक प्रिंट और पासबुक भी निर्गत करने की सुविधाएं मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बैंकों में भीड़ होने के कारण ग्राहकों का पासबुक अपडेट नहीं हो पाता था। जिसके कारण उन्हें बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था। जिसको देखते हुए एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा निशुल्क है।
साथ ही बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र में एकदिन में कुल 20 हजार का ट्रांजेक्शन हो सकता है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…