Home Featured चुनाव आते ही एयरपोर्ट के साथ साथ एम्स की कवायद भी तेज, अश्विनी चौबे से मिले सांसद गोपालजी।
September 6, 2020

चुनाव आते ही एयरपोर्ट के साथ साथ एम्स की कवायद भी तेज, अश्विनी चौबे से मिले सांसद गोपालजी।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट और एम्स के मुद्दा गरमाने के बाद अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एकबार फिर एयरपोर्ट के बाद एम्स की कवायद तेज कर जनता को लुभाने की कोशिश तेज हो गयी है। स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से दरभंगा एम्स की वर्तमान स्थिति को लेकर मिले। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी ली। बताया कि वित्त मंत्रालय की व्यय वित्त समिति ने अस्पताल के लिए प्रस्तावित व्यय को हरी झंडी दे दी है। प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट के तहत 750 बेड वाले दरभंगा एम्स की लागत 1361 करोड़ थी।

सांसद ने साफ किया कि विभागीय स्तर पर एवं अन्य मंत्रालयों से संबंधित कार्यों को तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है। विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अधिसूचना जारी होगी। सांसद ने मंत्री को दरभंगा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। मंत्री ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र ओपीडी की व्यवस्था वहां शुरू करे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…