Home Featured डीएम ने किया PMIS App का शुभारंभ, कोविड 19 पॉज़िटिव की स्थिति होगी ऑनलाइन।
September 6, 2020

डीएम ने किया PMIS App का शुभारंभ, कोविड 19 पॉज़िटिव की स्थिति होगी ऑनलाइन।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सोमवार को अपने गोपनीय कार्यालय से PMIS App (पीएमआईएस एप्प)

(PATIENT MANAGEMENT -CUM- INFORMATION SYSTEM APP) पेशेंट मैनेजमेंट- कम- इनफार्मेशन सिस्टम एप्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सह डीएमसीएच नियंत्रण कक्ष के वरीय नोडल पदाधिकारी प्रियंका रानी, उप निदेशक जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ मणि भूषण शर्मा, डीएमसीएच के कोरोना नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता ललित राही एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विशाल कुमार सिंह उपस्थित थे।

कोविड-19 पॉजिटिव मरीज का अब PMIS App पर (पीएमआईएस एप्प) पर रजिस्ट्रेशन होगा।

पीआईएमएस एप्प पर रजिस्ट्रेशन होते ही एक रजिस्ट्रेशन नंबर सृजित हो जाएगा, जिस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से मरीज के परिजन भी मरीज के दिन प्रतिदिन की स्थिति से अवगत होते रहेंगे। साथ ही जिला स्तर पर भी मरीज को कब-कब किस चिकित्सक के द्वारा देखा गया है तथा मरीज की वर्तमान स्थिति क्या है? इसका अनुश्रवण किया जा सकेगा। क्योंकि, चिकित्सक द्वारा जब-जब मरीज को देखा जाएगा, उसका अद्यतन रिपोर्ट ऐप्प पर प्रविष्टि होती जाएगी तथा किस डॉक्टर के द्वारा देखा गया है उनका नाम भी उस पर अंकित रहेगा।

इस एप्प को बनाने में सहायक समाहर्त्ता सह डीएमसीएच नियंत्रण कक्ष के वरीय नोडल पदाधिकारी प्रियंका रानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भारतीय वन सेवा IFS (2019) के उनके दो मित्र नीथियांनथम एल (Nithiyanantham L) एवं राजकुमार एम (Rajkumar M) जो वर्तमान में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी, देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, द्वारा यह App विकसित किया गया है। इस App के आ जाने से अब प्रत्येक कोविड 19 पॉजिटिव की अद्यतन स्थिति उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से कोई भी व्यक्ति जान सकता है। एप्प पर मरीज का रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर वह खुल जाएगा और मरीज की अद्यतन स्थिति उस पर दिखने लगेगा।

दरभंगा जिला में किया गया यह नूतन प्रयोग कोविड 19 के पॉज़िटिव मरीज और उनके परिजन के साथ साथ चिकित्सक एवं जिला प्रशासन के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…