Home Featured जीविका दीदीयों ने मेंहदी रचा कर मतदाताओं को किया जागरूक।
September 9, 2020

जीविका दीदीयों ने मेंहदी रचा कर मतदाताओं को किया जागरूक।

दरभंगा: अगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदान करने हेतु ग्रामीण स्तर पर जीविका दीदीयों द्वारा व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
कई जीविका समूहों द्वारा मतदान के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन तथा कई समूहों द्वारा मेंहदी रचाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जीविका ग्राम संगठन हरहचा, बहेड़ी, जीविका समूह शक्ति ग्राम बेलवाड़ा गौड़ाबौराम, दाथ जीविका महिला संगठन अलीनगर, मानस जीविका ग्राम संगठन फतुलाहा एवं अमृत ग्राम संगठन, शिशो पश्चिम पंचायत, सदर प्रखंड द्वारा चुनाव में मतदान करने हेतु शपथ लिया गया।
गगन ग्राम संगठन कन्शी पंचायत, पोहद्दी पंचायत बेनीपुर, बागमती जीविका समूह संकूल संघ, बहेड़ी, बेलवाड़ा शक्ति समूह, गौड़ाबौराम द्वारा मेंहदी रचाव प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता किया गया।
इसी प्रकार सम्पूर्ण जिला में स्वीप अभियान के अंतर्गत जीविका दीदीयों द्वारा ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…