Home Featured ऐतिहासिक आर्यभट्ट छात्रावास के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास 12 सितंबर को।
September 9, 2020

ऐतिहासिक आर्यभट्ट छात्रावास के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास 12 सितंबर को।

दरभंगा: सीएम साइंस कॉलेज के ऐतिहासिक आर्यभट्ट छात्रावास के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ऑनलाइन करेंगे। बता दें कि वर्ष 1988 में आए भीषण भूकंप में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके सीएम साइंस कॉलेज के ऐतिहासिक आर्यभट्ट छात्रावास के पुनर्निर्माण कार्य को पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने हरी झंडी दी है। कॉलेज पहुंचे पीजीसीआइएल के महाप्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि आगामी 12 सितंबर की दोपहर तीन बजे पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से कॉलेज में शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें सांसद गोपालजी ठाकुर, पीजीसीआईएल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एके मइती, नगर विधायक संजय सरावगी, मेयर बैजयंती देवी खेड़िया, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थि रहेंगे। कहा कि पीजीसीआइएल की ओर से करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से उक्त छात्रावास का निर्माण होगा। नए भवन में सभी जरूरी मानकों के तहत छात्रों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। छात्रावास में 150 बेड की सुविधा होगी। वहीं, वार्डन, मेस, सिक्यूरिटी गार्ड, प्रतीक्षालय, कॉमनरूम, अधीक्षक आवास आदि की सुविधा होगी। छात्रों के खेल-कूद के लिए खेल मैदान, पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। प्राचार्य डॉ. प्रेम कुमार प्रसाद ने कहा कि छात्रावास निर्माण होने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों एवं नेपाल की तराई के इलाकों से पढ़ने आने वाले छात्रों को अब आवासीय सुविधा के लिए किसी अन्य जगहों पर नहीं भटकना पड़ेगा। प्राचार्य ने आर्यभट्ट छात्रावास पुननिर्माण कार्य के लिए कॉलेज के 1972 बैच के छात्र पीजीसीआईएल के पूर्व सीएमडी इंदु शेखर झा एवं महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ. अशोक कुमार झा के योगदान की सराहना की। बता दें कि छात्रावास का शिलान्यास कार्यक्रम कामेश्वर भवन में आयोजित करने पर सहमति बनाई जा रही है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…