Home Featured मास्क को लेकर डीएम-एसएसपी उतरे सड़कों पर, पांच प्रतिष्ठानों को किया गया सील।
November 28, 2020

मास्क को लेकर डीएम-एसएसपी उतरे सड़कों पर, पांच प्रतिष्ठानों को किया गया सील।

दरभंगा: कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही वैसे प्रतिष्ठान जहाँ के कर्मी या वहाँ उपस्थित ग्राहक मास्क पहने नहीं पाए जाते हैं, तो उस प्रतिष्ठान को 03 दिनों के लिए सील करने एवं जुर्माना अधिरोपित करने का प्रावधान किया गया है।

मास्क अभियान के अंतर्गत आज जिलाधिकारी दरभंगा डॉ0 त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम स्वयं दरभंगा शहर के सड़कों पर उतरें, उनके नेतृत्व में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आदि द्वारा दरभंगा सदर अनुमंडल अंतर्गत लहेरियासराय क्षेत्र में संजय कुमार के 02 सुहागन ज्वेलर्स सहित 03 अन्य प्रतिष्ठानों को, वहाँ के कर्मियों या उपस्थित ग्राहकों द्वारा मास्क का प्रयोग करते नहीं पाए जाने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2020 तक के लिए सील कर दिया गया है। जिसमें गोविंद कुमार के न्यू सिमरण रेडीमेड, लहेरियासराय, अनवर के रेडिमेड संगम, लहेरियासराय एवं रंजीत कुमार के ज्वेलर्स महल, लहेरियासराय शामिल हैं।

जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम स्वंय प्रतिष्ठानों के अंदर प्रवेश कर उपस्थित ग्राहकों व प्रतिष्ठान के कर्मियों की जाँच की।

इस अभियान के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा…