Home Featured किसान आंदोलन के समर्थन में माले एवं राजद ने निकाला संयुक्त विरोध मार्च।
December 3, 2020

किसान आंदोलन के समर्थन में माले एवं राजद ने निकाला संयुक्त विरोध मार्च।

दरभंगा: राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत किसानों के सवालो को लेकर भाकपा माले और राजद की ओर से लहेरियासराय जिला मुख्यालय के समक्ष विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च दरभंगा क्लब से निकल कर जिला मुख्यालय, लहेरियासराय टॉवर होते हुए पुन: क्लब पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया और माले नेता आर.के सहनी कर रहे थे। आंदोलनकारी तीनों किसान विरोधी कानून को रद्द करने, आंदोलकारी किसान पर दमन बंद करने, धान की खरीद करने, बंद पड़े नलकूप चालू करने आदि की मांग कर रहे थे। दरभंगा क्लब के सामने अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव और राजद जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव की संयुक्त अध्यक्षता आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने तीनों किसान कानून के लागू होने से किसानों के अधिकार कृषि उत्पादन समिति धीरे-धीरे समाप्त कर मंडी को खत्म कर दिए जाने की बात कहते हुए कहा कि इससे निजी कम्पनियों का बढ़ावा मिलेगा। वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि यह कानून किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना देगा और भारतीय अर्थ व्यवस्था पूंजीपतियों के अधीन हो जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि इस कानून से आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त कर दिया जाएगा। जिससे भंडारण एवं कालाबाजारी को खुली छूट मिल जाएगी। सभा को देवेन्द्र कुमार, रोहित सिंह, धर्मेश यादव, प्रवीण यादव, घनश्याम दास, मो. जमाउद्दीन, कामेश्वर पासवान, डॉ. उमेश प्रसाद साह, राजेन्द्र राम, नंदलाल ठाकुर, सुनिता देवी, बिनादे यादव, सदीक भारती, गंगाराम गोप, गंगाराम यादव, यासमीन खातून, किशोर कुमार प्रजापति, अमित सहनी, विष्णुचंद्र पप्पू, प्रकाश कुमार ज्योति, राकेश नायक, सुभाष महतो, राजा पासवान, पिंकी देवी, भोलू यादव, सचिन राम, ब्रजनंदन यादव, महेन्द्र यादव, छोटन कुरैसी, मो. निजामुद्दीन, गगन यादव आदि ने संबोधित किया। वहीं सभा के अंत में देश में चल रहे किसान आंदोलन पर मोदी सरकार के दमन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए नीतीश सरकार से विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की अपील की गई।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…