Home Featured स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सांसद ने की स्वास्थ्य सचिव के साथ की समीक्षा।
December 3, 2020

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सांसद ने की स्वास्थ्य सचिव के साथ की समीक्षा।

दरभंगा:दरभंगा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सांसद गोपालजी ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव डॉ. कौशल किशोर के साथ दरभंगा में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य महकमा के कई अधिकारी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा में स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरूस्त और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए बैठक में चर्चा की गई। चूंकि डीएमसीएच के जर्जर सर्जिकल विभाग में ईलाजरत मरीज सुरक्षित नहीं हैं। मंगलवार की शाम भी सांसद गोपालजी ठाकुर ने डीएमसीएच अधीक्षक और प्रधानाचार्य के साथ निर्माणाधीन सुपर स्पेसियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया था। उसी क्रम में उन्होंने सर्जिकल वार्ड की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। आज सांसद ने अपर सचिव के साथ बैठक में एम्स निर्माण को लेकर प्रस्तावित मूलभूत सुविधा का जिक्र किया। जिसमें प्रस्तावित स्थल में मिट्टी भराई, जल निकासी के साथ एनएच-57 से लेकर प्रस्तावित एम्स स्थल पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य में गति लाने की बात कही। ताकि एम्स निर्माण पूरा होने से पहले सभी प्रकार के मूल भूत कार्य पूरा हो जाय। सांसद ने अपर सचिव से कहा कि सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीजों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए किसी अन्य भवन व स्थान स्थानांतरित किया जाय। ताकि किसी तरह की घटना होने पर जान-माल का कोई नुकसान न हो।

सांसद ने कहा कि 200 एकड़ में एम्स और 27 एकड़ में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा के साथ डीएमसीएच की सेवा आम लोगों को मिलेगी, जिससे सम्पूर्ण मिथिलावासी लाभांवित होंगे। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि आजादी के 73 वर्ष में अटल जी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिथिला को जो दिया है, वह आज तक किसी ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स शुरू हो जाने पर उत्तर बिहार व मिथिला की स्वास्थ्य सुविधाएं पहले की तुलना में आधुनिक एवं बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एम्स शुरू होने के बाद रोजगार सृजन भी होगा। उन्होंने दाबा किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मिथिला आत्मनिर्भर बनेगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक होगा। आज की बैठक में अपर स्वास्थ्य सचिव के अलावे डीएमसी के प्राचार्य डॉ. एच.एन. झा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…