Home Featured धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, पंजीयन कार्य में तेजी लाने का दिए निर्देश।
December 4, 2020

धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, पंजीयन कार्य में तेजी लाने का दिए निर्देश।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित अंबेदकर सभागार में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, दरभंगा ने बताया कि जिले में 500 मेट्रिक टन क्षमता वाले 14 गोदाम हैं, जिनकी कुल क्षमता 7000 मेट्रिक टन है। जिलाधिकारी ने कहा कि गोदामों की जितनी क्षमता है उनके अनुसार ही धान अधिप्राप्ति होनी चाहिए। किसानों के पंजीकरण में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने खासकर के मनिगाछी, तारडीह के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को किसानों के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति के उपरांत पैक्सों को एवं सीएमआर के लिए राशि का भुगतान अविलंब होना चाहिए। कहीं भी प्राइवेट गोदाम ना रखा जाए। क्योंकि, इसमें अनियमितता की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अभी तक धान अधिप्राप्ति नहीं करने वाले प्रखंड विशेष रुप से ध्यान दें कि धान अधिप्राप्ति शरू करें। यह सही है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में धान की फसल नहीं हुई है, लेकिन अन्य प्रखंडों में अधिप्राप्ति शून्य नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पैक्सों एवं गोदाम का निरीक्षण करेंगे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी भी गोदामों का साप्ताहिक निरीक्षण करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी गोदामों के निरीक्षण करेंगे। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…