Home Featured किसानों द्वारा 8 दिसंबर को होने वाले बंदी कार्यक्रम का महागठबंधन ने किया समर्थन।
December 6, 2020

किसानों द्वारा 8 दिसंबर को होने वाले बंदी कार्यक्रम का महागठबंधन ने किया समर्थन।

दरभंगा: सीपीआई कार्यालय लालबाग में सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले, राजद, एसयुसीआई ‘सी’ और कॉग्रेस की संयुक्त बैठक राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मती से फैसला लिया गया कि किसान आन्दोलन के समर्थन में 8 दिसम्बर को भारत बंद को जिला के सभी मुख्य मार्ग, रेलवे मार्ग, एनएच, एसएच को बंद करते हुए शहर के सभी सरकारी और नीजि प्रतिष्ठान को बंद करके सफल बनाया जाएगा। वामदल और महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता किसान के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। जबतक सरकार इस तीनो किसान विरोधी बिल को वापस नहीं लेगी तबतक चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जाएगा। 9 और 10 दिसम्बर को जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। 7 दिसम्बर को जिला में बंद को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क तेज कर नुक्कड़ सभा, संध्या को मशाल जुलुस निकाल कर बंद में आम लोगों और किसानों से समर्थन मांगेगी। वहीं जिला के किसानों के बीच बिल की हकिकत बताने हेतु व्यापक अभियान चलाया जाएगा। बैठक में जिला के सभी स्तर के किसानों को गोलबंद कर बिल वापसी तक संघर्ष जारी रखने की रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित नेताओं ने एनडीए सरकार को एक स्वर में किसान विरोधी बताया। नए कानून के द्वारा सरकार अपने ही खेत में किसानों को मजदूर बनाने का प्रयास कर रही है। तीनो कानून लाकर सरकार किसान के साथ अंग्रेजों के जैसा व्यावहार कर रहीं हैं। अन्न दाता किसान के साथ वामदल और महागठबंधन मजबूती के साथ खड़ा है। तीनों बिल का दु:प्रभाव हरियाणा, पंजाब की तरह बिहार के किसानों पर व्यापक पड़ेगा। जिला के किसान बाढ़-सुखाड़ के साथ-साथ इस काले कानून के खिलाफ भी लड़ेगी। बैठक में सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, एआईवाईएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी, किसान नेता श्याम भारती, जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, कांग्रेस के जिला महासचिव जयंत कुमार झा, एसयूसीआईसी के सुरेन्द्र दयाल सुमन, राजद के जिला प्रवक्ता अमित सहनी, संजीव कुमार शर्मा, श्याम कुमार यादव, राजा यादव आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…