Home Featured दिनदहाड़े हुए लूटकांड से सहमे हुए हैं आभूषण व्यवसायी, पुलिस के प्रति भी दिखी नाराजगी।
December 10, 2020

दिनदहाड़े हुए लूटकांड से सहमे हुए हैं आभूषण व्यवसायी, पुलिस के प्रति भी दिखी नाराजगी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: शहर के बड़ा बाजार स्थित दगरू सेठ की होल सेल इकाई अलंकार ज्वैलर्स से बुधवार को हुई सात करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट मामले को लेकर आभूषण व्यवसायियों में खौफ स्पष्ट देखा जा रहा है। दिनदहाड़े व्यस्तम बाजार में खुलेआम हुए इस कांड ने सर्राफा व्यापारियों में अपने भविष्य की चिंता भी उतपन्न कर दी है।
इस मुद्दे पर जब हमारे संवाददाता ने कुछ आभूषण व्यवसायियों से बात की तो उनमें डर के साथ साथ पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश स्पष्ट देखा गया। उन्होंने
प्रशसन से मांग की है कि जहां बड़े दुकान हैं, वहां जबतक दुकान खुले हैं, पुलिस की गश्ती होनी चाहिए। इससे अपराधियों में भय होगा।
कुछ व्यवसायियों ने सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार ने सारे पुलिस महकमे को महत्वपूर्ण कार्य से हटाकर केवल शराब पकड़ने में लगा दिया है। अन्य चीजों पर ध्यान ही नही है।
सारे व्यवसायियों ने एकसुर में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लूटे गए आभूषणों की बरामदगी के साथ ही सराफा व्यवसायियों की सुरक्षा देने की मांग की है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…