Home Featured डीएलएड की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र के गेट पर कड़ी जांच के बाद अंदर जा पाते हैं परीक्षार्थी।
December 10, 2020

डीएलएड की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र के गेट पर कड़ी जांच के बाद अंदर जा पाते हैं परीक्षार्थी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एग्जामिनेशन 2020 की शुरुआत हो चुकी है।
गुरुवार को प्लस टू एमएम एकेडमी स्कूल लहेरियासराय परीक्षा केंद्र पर कड़ी चेकिंग की व्यवस्था भी देखी गयी। इस केंद्र पर लगभग तीन सौ परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा 9दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर 2020 तक चलेगा
प्रत्येक दिन 2 पालियों में परीक्षा ली जा रही है।
गुरुवार को परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी। काफी जांच पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया जा रहा था। परीक्षा के क्रम में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी उपकर्म ले जाने पर प्रतिबंधित किया गया है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…