Home Featured कोरोना के कारण पहलीबार वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत।
December 12, 2020

कोरोना के कारण पहलीबार वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: लोक अदालत मामलों के निष्पादन के लिए एक अच्छी व्यवस्था है इसके माध्यम से पक्षकारगण बिना अपना समय गवाएं निशुल्क मुकदमा का निपटारा कर सकते हैं. उक्त बातें प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश
संजय अग्रवाल ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बना रहता है. साथ हीं कटुता समाप्त हो जाती है. श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से यह पहला लोक अदालत है. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी ने किया. नेशनल लोक अदालत में कुल 94 मामलों का निष्पादन पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर किया गया. इसमें 1 करोड़ 82 लाख 91 हजार 726 रुपया का समझौता पक्षकारों के बीच आपसी सहमति के आधार पर किया गया. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए सात बेंच का गठन किया गया था. गठित बेंच में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय अग्रवाल, संपत कुमार, जावेद आलम, दीपक कुमार, रोहित कुमार, दीपांजन मिश्र, रोमी कुमारी को शामिल किया गया था. प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि लोक अदालत में परिवार अदालत से संबंधित वाद, दावा वाद, क्षतिपूर्ति, सम्मनीय वाद, बिजली, विभिन्न प्रकार के बैंक, बीएसएनएल से संबंधित मामलों का निष्पादन पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर किया गया है. मौके पर एडीजे मनोज कुमार द्विवेदी, संपत कुमार, हमबीर सिंह बाघेल, अनायत करीम, उदय प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजय प्रिय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, महासचिव कृष्णकुमार मिश्र, सीजेएम अनुपम कुमारी, प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार, एसीजेएम जावेद आलम, दीपांजन मिश्र, रोहित कुमार, कोर्ट मैनेजर मुकेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी रोमी कुमारी सहित अधिवक्तागण, पक्षकारगण एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…