Home Featured कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन बैठक का आयोजन।
December 12, 2020

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन बैठक का आयोजन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोविड वैक्सीन के आने की पूर्व की तैयारियां जोर जकड़ रही। सरकार पूरी तैयारी में जुट गयी है। इसी को लेकर शनिवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान समाहरणालय अवस्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में दरभंगा के सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पदाधिकारी मौजूद थे।
ऑनलाइन बैठक में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने कोविड वैक्सीन के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में कोविड वैक्सीन रूम एवं ऑब्जर्वर रूम एवं कोविड वैक्सीनेशन जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी।
सिविल सर्जन ने बताया कि दरभंगा में आज एक कोरोना का केस सामने आया है। उन्होंने बताया कि दरभंगा में अबतक कुल 3734 कोरोना के केस सामने आये। इनमें फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 106 है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…