Home Featured चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव छह साल के लिए निष्कासित
December 12, 2020

चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव छह साल के लिए निष्कासित

दरभंगा: राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव छह साल के लिए पद और पार्टी से निष्कासित किए गए हैं। जिला उपाध्यक्ष फुजैल अहमद अंसारी के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्रवाई करते हुए निष्कासन का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा है कि महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई है।

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में केवटी विधानसभा से राजद के कद्दावर नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव बाद जिलाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके द्वारा दल विरोधी बात करने और राजद प्रत्याशी का विरोध किए जाने का मामला सामने आया था। सिद्दीकी चुनाव हार गए थे। इसके बाद से लगातार ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसको लेकर पार्टी नेतृत्व गंभीर हुआ और उपरोक्त कार्रवाई की गई।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…