Home Featured कोरोना के कारण श्यामा मन्दिर में नौ दिवसीय नवाह की जगह केवल 24 घण्टे का अष्टयाम आयोजित।
December 13, 2020

कोरोना के कारण श्यामा मन्दिर में नौ दिवसीय नवाह की जगह केवल 24 घण्टे का अष्टयाम आयोजित।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा शहर के सुप्रसिद्ध श्यामा मंदिर में इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर नवाह यज्ञ को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन मां श्यामा न्यास समिति ने 24 घंटे का अष्टयाम आयोजित किया है। इस संबंध में मां श्यामा न्यास समिति के सादस्यों ने बताया कि रविवार को मां श्यामा की मध्याह्न आरती के बाद यज्ञ स्थल पर अपराह्न 12 बजकर 05 मिनट पर श्यामा नाम धुन अष्टयाम की शुरूआत हुआ, जो सोमवार को अपराह्न 12 बजकर 05 मिनट तक चलेगा। इस दौरान कोविड के नियमो का पूरा पालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अष्टयाम के दौरान आधे दर्जन पंडित मंदिर परिसर में मां श्यामा नाम का निरंतर जाप कर रहे हैं। जबकि अष्टयाम उपरांत हवन एवं कुमारी भोजन का आयोजन किया जाएगा।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…