Home Featured शराब छिपाने केलिए ऑटो में सीट के नीचे बना रखा था मिनी तहखाना, उत्पाद विभाग की छापेमारी में धराया।
December 16, 2020

शराब छिपाने केलिए ऑटो में सीट के नीचे बना रखा था मिनी तहखाना, उत्पाद विभाग की छापेमारी में धराया।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: उत्पाद विभाग की टीम द्वारा इनदिनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को एक ऑटो रिक्शा से तस्करी के लिए ले जा रहे देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विश्वविद्यलाय थाना क्षेत्र बेला कगवा गुमती निवासी गंगाराम यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुदेश्वर लाल ने बताया कि बेला मोड़ के निकट जांच के क्रम में वहां एक ऑटो रिक्शा रुका हुआ दिखा। उसके बारे में सूचना मिली कि उक्त ऑटो में शराब रखा हुआ है। इसके बाद पड़ताल में सीट के नीचे छिपा कर रखे गये करीब दो सौ सत्तर बोतल शराब को जब्त किया गया। इसकी कुल मात्रा 81 लीटर थी। शराब और टेंपो को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए कारोबारी के विरुद्ध बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। उसकी निशानदेही पर जहां यह शराब पहुंचाने जा रहा था, वहां भी छापेमारी की जाएगी।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…