Home Featured प्रमंडलीय आयुक्त ने समन्वय समिति की बैठक में तीनों जिला के कार्यों का लिया लेखा जोखा।
December 21, 2020

प्रमंडलीय आयुक्त ने समन्वय समिति की बैठक में तीनों जिला के कार्यों का लिया लेखा जोखा।

दरभंगा: प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसमें दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जिला के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम, मधुबनी के नीलेश रामचंद्र देवड़े एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर मौजूद थे। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में वाणिज्यकर, निबंधन, विद्युत, खनन, परिवहन, वन एवं भू-राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा में दरभंगा जिला की उपलब्धि 24.22%, मधुबनी जिला की 31.68% तथा समस्तीपुर जिला की 33.20% उपलब्धि रही। प्रमण्डल में कुल प्राप्ति 145 करोड़ 57 लाख 55 हजार रुपए की प्राप्ति हुई, जो निर्धारित लक्ष्य का 28.87% है। दरभंगा प्रमंडल के वाणिज्यकर उपायुक्त ने बताया कि फरवरी-मार्च में उगाही ज्यादा होती है। मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। निबंधन विभाग की उपलब्धि दरभंगा जिला में 38.59%, मधुबनी जिला में 38.33% एवं समस्तीपुर जिला में 46.41% रही। कम निबंधन के लिए बताया गया कि कोरोना की वजह से जमीन की खरीद-बिक्री इस वर्ष कम हो गयी है। आयुक्त ने दिए गए लक्ष्य 407 करोड़ की शत-प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। खनन विभाग की उपलब्धि दरभंगा जिला में 35.93%, मधुबनी जिला में 28.86% एवं समस्तीपुर जिला में 26.79% रही। कुल लक्ष्य 76 करोड़ 40 लाख 05 हजार के विरूद्ध 22 करोड़ 27 लाख 29 हजार रुपए, यानी 29.94% रही। वन विभाग की उपलब्धि दरभंगा जिला में 115.45%, मधुबनी जिला में 270% एवं समस्तीपुर जिला में 59.64% रही। आयुक्त ने वन विभाग में चल रही योजनाओं के संबंध में जानकारी ली, तो बताया गया कि नेशनल बम्बू मिशन के तहत बांस पर आधारित योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके लिए किसानों को अच्छी प्रजाति के बांस के पौधे उपलब्ध कराए जा रहें है। इसके अतिरिक्त पौधशाला यूनिट का विकास कर किसानों एवं जीविका को दिया जा रहा है। अभी तक 11 यूनिट जीविका को तथा 06 यूनिट अन्य किसानों को दिये गए हैं। प्रत्येक यूनिट में 20 हजार पौधे उगाए जाते है। लकड़ी वाले प्रजाति के पौधे में मोहगनी और टीक के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विधुत विभाग के संबंध में बताया गया कि दरभंगा (नगर) की उपलब्धि 56.21%, दरभंगा (ग्रामीण) की उपलब्धि 42.42%, मधुबनी की उपलब्धि 44.78%, झंझारपुर की उपलब्धि 39.98%, समस्तीपुर की उपलब्धि 54.03%, दलसिंहसराय की उपलब्धि 66.86% एवं रोसड़ा की उपलब्धि 76.66% रही। इस प्रकार पूरे प्रमण्डल में 410 करोड़ 74 लाख रुपए की प्राप्ति हुई, जो 51.35% है। विद्युत विभाग में चल रही योजनाओं के तथा कम प्राप्ति के संबंध में पूछने पर अधिक्षण अभियंता, समस्तीपुर ने बताया कि कोरोना काल में लाईन काटना बन्द हो गया था, जिसके कारण पूरी उगाही नहीं हो सकी। 01 दिसम्बर से बड़े बकायेदारों का लाईन काटना शुरू कर दिया गया हैं। इसके साथ ही अब ज्यादातर प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। मार्च तक लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में मुख्यमंत्री कृषि विधुत योजना के अन्तर्गत किसानों को सब्सिडी पर कनेक्शन दिया जा रहा है। अभी तक 28 हजार किसानों को कनेक्शन दिया जा चुका है। किसानों से प्रति यूनिट 70 पैसे लिया जाता है तथा सरकार 2.50 रुपये देती है। जिला परिषद, दरभंगा के संबंध में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि जिला परिषद के अन्तर्गत 31 मार्केट तथा 03 डाक बंगला हैं। राजस्व विभाग की समीक्षा में बताया गया कि भू-लगान की वसूली में दरभंगा जिले की उपलब्धि 65.42 लाख, मधुबनी जिले की उपलब्धि 191.60 लाख एवं समस्तीपुर जिले की उपलब्धि 520.55 लाख रुपये हुई है। बताया गया कि दाखिल-खारिज के मामलें के 91.44% उपलब्धि के साथ पूरे बिहार में समस्तीपुर जिला प्रथम स्थान पर है तथा अक्टूबर 2020 में अलीनगर अंचल पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर रहा। वहीं बहेड़ी अंचल का स्थान बिहार में अंतिम पायदान के 05 अंचलो में शामिल रहा। आयुक्त ने कहा कि वे जनवरी में बहेड़ी अंचल का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में निदेशित किया गया कि विभिन्न विभागों के अतिक्रमित जमीनों पर अतिक्रमणवाद चलाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। अमीन के संबंध में बताया गया कि दरभंगा में 06, मधुबनी में 11 एवं समस्तीपुर में 11 अमीन कार्यरत हैं। महादलित विकास मिशन के तहत दरभंगा जिला में 5,549, मधुबनी जिला में 4929 एवं समस्तीपुर में 3254 महादलित परिवारों को 05-05 डिलमिल जमीन उपलब्ध कराया गया हैं। इस योजना में तीनों जिला की उपलब्धि शत प्रतिशत रही। अभियान बसेरा के अन्तर्गत दरभंगा जिला में 7618, मधुबनी जिला में 4037 एवं समस्तीपुर जिला में 1731 कुल 13,386 परिवारों को जमीन उपलब्ध कराकर बसाया गया है। जल-जीवन-हरियाली योजना की समीक्षा में बताया गया कि दरभंगा में 436, मधुबनी में 921 एवं समस्तीपुर में 344 संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। नीलम-पत्रवाद की समीक्षा में बताया गया कि दरभंगा में 14,259, मधुबनी में 10,321 एवं समस्तीपुर में 20,446 मामले लंबित है। आयुक्त के 05 लाख, 10 लाख एवं 20 लाख रुपए जैसे बड़े बकायदारों के विरूद्ध अतिक्रमणवाद चलाकर वसूली कराने के निर्देश दिए। सी.डब्लू.जे.सी/एम.जे.सी के लंबित मामलों में नियमित रूप से प्रतिशपथ पत्र दायर करने के निर्देश दिए गए। लोक शिकायत निवारण की समीक्षा में बताया गया कि अवधि-विस्तारित वाले मामलों की संख्या दरभंगा में 305, मधुबनी में 636 एवं समस्तीपुर में 736 हैं। सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना के वजह से सुनवाई बन्द थी, जिसके कारण इन मामलों में अवधि-विस्तार की गई हैं, जल्द ही सुनवाई कर इसे समाप्त किया जाएगा। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि इन वादों को एक सप्ताह के अंदर समाप्त किया जाए। बैठक में आयुक्त के सचिव दुगार्नंद झा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मनोज कुमार झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं तीनों जिले के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा…