Home Featured निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्रों के अभिभावक।
December 29, 2020

निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्रों के अभिभावक।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: लॉक डाउन की अवधि में विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई बन्द रही। बच्चे स्कूल नही जा रहे थे। कुछ स्कूलों द्वारा बाद में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई। पर फीस पूर्व की भांति ली जा रही है। इससे नाराज अभिभावक अब सड़क पर उतरने लगे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

हाथों में तख्तियां लिए अभिभावकों का जुलूस पंडासराय से निकला और समाहरणालय रोड से टावर चौक होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा। अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम एक मांगपत्र सौंपा।

अभिभावकों का कहना था सुप्रीम कोर्ट एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन स्कूल प्रबंधन नही कर रहा है। स्कूल बंद रहा। फिर पूरी अवधि का पूरा फीस एवं रिएडमिशन फी भी लिया जा रहा है। यह न्यायोचित नही है। जबतक स्कूल सुप्रीम कोर्ट एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नही करेगा, वे चुप नही बैठेंगे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…