Home Featured कैम्प लगाकर दी जाएगी स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी: डीडीसी।
January 9, 2021

कैम्प लगाकर दी जाएगी स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी: डीडीसी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: शनिवार को उपविकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिले के सभी 25 सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक का आयोजन उपविकास आयुक्त कार्यालय में हुआ।
बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि छात्रों केलिए बिहार सरकार की तीन योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी। इसमे छात्रों को स्वंय सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शामिल हैं। स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। बहुत से आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। परंतु ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ दिलाने केलिए कॉलेजों में कैम्प लगाया जाएगा। इसी को लेकर प्राचार्यो को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज में कैम्प लगने से ज्यादा संख्या में छात्र हमारे टीम के सीधे संपर्क आएंगे। उन्हें इन तीनो योजनाओं के विषय मे जानकारी दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…