Home Featured पार्सल बम की अफवाह से एकबार फिर सुर्ख़ियों में आया दरभंगा जंक्शन।
June 26, 2021

पार्सल बम की अफवाह से एकबार फिर सुर्ख़ियों में आया दरभंगा जंक्शन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: शनिवार की शाम एकबार फिर दरभंगा जंक्शन पर पार्सल बम की अफवाह से अफरातफरी मच गयी। काफी देर तक डर का महौल बना रहा।
दरअसल, नयी दिल्ली से शनिवार को दरभंगा पहुंची स्पेशल बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से उतारे गए पार्सल पैकेट से अचानक अजीब तरह की आवाज निकलने लगी। इससे जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी श्रीराम सिंह ने इसकी जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी। कुछ देर बाद बम निरोधक दस्ते के सदस्य यंत्र के साथ दरभंगा जंक्शन पर पहुंचे। इसके बाद पार्सल पैकेट को खोला गया। मौके पर पार्सल के मालिक भी मौजूद थे। पार्सल पैकेट में मोबाइल फोन और ट्रू कॉलर के स्पीकर थे। छानबीन में पता चला कि स्पीकर के दब जाने से इस तरह की आवाज निकल रही थी। उसे तुरंत बंद कर दिया गया। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर सामान्य स्थिति बहाल हुई। जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली से दरभंगा पहुंची स्पेशल बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के पार्सल वैन से कुछ पैकेट उतारकर पार्सल घर के पास रखा गया। उसमें से एक पैकेट से अचानक अजीब तरह की आवाज सुनाई देने लगी। इस आवाज को सुनकर वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी। सभी इस आशंका से घबरा गए कि कहीं फिर से तो नहीं कहीं कोई विस्फोट होने वाला है। मालूम हो कि गत 17 जून को दरभंगा जंक्शन पर पार्सल पैकेट में हुए ब्लास्ट को लेकर रेलयात्री अभी तक दहशत में हैं। इस मामले का अब तक खुलासा नहीं होने से लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…