Home Featured योजना भवन में बने टीकाकरण केंद्र पर टीका उत्साह के साथ कर्मियों एवं उनके परिजनों ने लिया टीका।
June 26, 2021

योजना भवन में बने टीकाकरण केंद्र पर टीका उत्साह के साथ कर्मियों एवं उनके परिजनों ने लिया टीका।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएस के निर्देश पर समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में टीकाकरण केंद्र बनाया गया, जहां समाहरणालय के सभी कर्मियों को स्वयं एवं उनके उनके परिजनों का टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया गया था। यह विशेष टीकाकरण केंद्र शनिवार एवं रविवार को कार्यरत रहेगा। शनिवार को प्रथम दिन सुबह 9 बजे से टीकाकरण शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान केंद्र पर ज्यादा भीड़भाड़ नही दिखी। टीका लेने वाले सरकारी कर्मियों की संख्या कम ही थी।
टीका केंद्र पर मौजूद डॉ0 आयशा ने बताया कि दो दिनों केलिए यह केंद्र बनाया गया है। शनिवार को 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सरकारी कर्मियों का प्रथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। अन्य बाहरी लोग भी आ रहे हैं, उन्हें भी टीका दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लोग बड़े उत्साह से टीका ले रहे हैं। कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…