Home Featured डीडीसी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में ग्रामीण आवास सहायक को किया गया सेवामुक्त
June 26, 2021

डीडीसी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में ग्रामीण आवास सहायक को किया गया सेवामुक्त

दरभंगा: शनिवार को बहेड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत- निमैठी के ग्रामीण आवास सहायक शंभू कुमार पर अपने दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन नही करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रति उदासीन रहने, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने, स्वेच्छाचरिता, कर्तव्यहीनता, लापरवाही बरतने एवं अपने एकरारनामा का उल्लंघन करने तथा योजनाओं को गलत मंशा से बाधित करने, लाभुकों से अवैध राशि का लेन-देन करने संबंधी आरोप सत्य पाये जाने के कारण प्रावधानों के अनुसार उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा आदेश निर्गत करते हुए उक्त ग्रामीण आवास सहायक का संविदा/अनुबंध रद्द करते हुए पदमुक्त कर दिया गया है। हालांकि जारी आदेश में यह भी कहा है कि इस आदेश के विरुद्ध जिला पदाधिकारी के समक्ष अपील की जा सकती है। इसके साथ ही बहेड़ी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किन्हीं अन्य ग्रामीण आवास सहायक को प्रभार दिलाना सुनिश्चित करने को कहा गया।

बहेड़ी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन ले अनुसार ग्रामीण आवास सहायक शम्भू कुमार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11 लाभूकों को अवैध तरीके से बैंक पासबुक स्कैन करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है। हालांकि संबंधित दोषी व्यक्ति से भुगतान की गई राशि की वसूली कर ली गई है। साथ ही आवास सहायक शम्भू कुमार द्वारा घोर लापरवाही एवं संलिप्तता होने के कारण दोषी व्यक्ति सहित शम्भू कुमार के विरुद्ध बहेड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। साथ आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछते हुए समंतव्य प्रस्ताव की मांग की गई है। जिसका प्रतिउत्तर नहीं मिला है। जिसके फलस्वरूप प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से उपरोक्त वर्णित आरोपों को सत्य पाते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…