Home Featured अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सफाईकर्मी।
June 26, 2021

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सफाईकर्मी।

दरभंगा: वर्तमान व पूर्व आउटसोर्सिंग एजेंसियों से ईपीएफ का भुगतान अविलंब करने की मांग को लेकर डीएमसीएच सफाई कर्मी संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों सफाई कर्मियों ने शनिवार को काम बंद कर अनिश्चितकालीन अनशन का ऐलान कर दिया। सफाई का काम बंद हो जाने से अस्पताल के कई विभागों में पूरे दिन गंदगी पसरी रही। सुबह करीब हो घंटे हुई बारिश से वहां की स्थिति और भी ज्यादा नारकीय हो गयी है। संघर्ष समिति के सचिव राहुल कुमार ने बताया कि वर्तमान सफाई एजेंसी की ओर से उन लोगों के 26 महीने के ईपीएफ का भुगतान नहीं किया गया। वहीं पूर्व एजेंसी के पास 36 महीने की इपीएफ राशि बकाया है। उन्होंने ईपीएफ की राशि का अविलंब भुगतान करने की मांग की। साथ ही श्रम संसाधन विभाग की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन के अनुसार भुगतान करने की मांग की। सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश व पीपीई किट मुहैया कराने की भी मांग की गई। डीएमसीए सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णा कुमार की अध्यक्षता में सर्जिकल भवन परिसर में आयोजित सभा में विभिन्न वक्ताओं ने आउटसोर्सिंग एजेंसी से अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि सफाई मजदूरों की जटिल समस्याओं के संबंध में लिखित आवेदन डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय लेने से इनकार करता रहा है। सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि वार्ता करने गए जिसमें कार्यालय के अधिकारियों ने अपशब्द का इस्तेमाल किया। सभा को संगीता देवी, सुधा देवी, विकास कुमार, सोनी देवी, नीरज कुमार, अनिता देवी व सूरज कुमार ने भी संबोधित किया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…