Home Featured जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में वितरण बढाने पर दिया गया जोर।
September 18, 2021

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में वितरण बढाने पर दिया गया जोर।

 

दरभंगा: समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फ़ोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति, एसएफसी एवं कोऑपरेटिव के पदाधिकारी सहित कई संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में मुख्यतः अनाज वितरण को लेकर चर्चा हुई। वितरण ज्यादा से ज्यादा बढाने पर जोर दिया गया। वितरण में किसी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए आ रही समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अनाज का वितरण पॉस मशीन से किया जा रहा है। वितरण की उपलब्धि संतोषजनक रही। पर लक्ष्य से थोड़ा कम रहा। इसबार 93 प्रतिशत वितरण की उम्मीद थी। पर कहीं कहीं 90 और 91 प्रतिशत वितरण हुआ।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि पॉस मशीन से बिक्री में कुछ जगहों से कठिनाइयां भी सामने आयी हैं। इन कठिनाइयों को दूर करके वितरण बढाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया है। वितरण में आ रही समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर विभाग सक्रिय है। अतः जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर के जनसंपर्क में दिखा गजब का नजारा, पुष्पवर्षा के साथ हुआ स्वागत।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: लोकसभा चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों द्वा…