Home Featured शिक्षक पद केलिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जिला स्तर पर कराई जाएगी जांच: डीईओ।
September 24, 2021

शिक्षक पद केलिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जिला स्तर पर कराई जाएगी जांच: डीईओ।

दरभंगा: प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक पद केलिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच जिला स्तर पर कराई जाएगी। शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक , टीईटी के मूल प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातों की जांच के लिए अलग कोषांग बनाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के निर्देश के आलोक में जिले से ही विभिन्न बोर्ड और विश्वविद्यालयों को सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र भेजा जाएगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने कहा है कि इस बार अभ्यर्थियों के स्वहस्ताक्षरित आवासीय, जाति एवं आय प्रमाण पत्रों की भी जांच होगी। जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र ग़लत पाए जाएंगे उनके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 2019-20 के तहत शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग संपन्न हो चुकी है।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी की वेबसाईट पर अपलोड करा दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों के समर्पित स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में सुरक्षित हैं। इनमे से अधिकांश का सत्यापन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से कराया जाना है । इसके लिए निर्देश के आलोक में एक कोषांग का गठन कर एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नामित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । विश्वविद्यालयों से प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए अलग अलग प्रमाण पत्रों को संकलित करते हुए विशेष दूत के माध्यम से सत्यापन कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ।

राज्य के बाहर विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए विशेष दूत भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक , प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा नियुक्ति के लिए समर्पित जाति , आवासीय और आय प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा समर्पित प्रमाण पत्रों के अंकों का मिलान संबंधित नियोजन इकाई के कार्यालय से उपलब्ध कराई गई अंतिम मेधा सूची में अंकित प्रविष्टियों से कराई जाएगी। अगर मेधा सूची के निर्माण में ग़लत प्रविष्टि पाई जाएगी तो संबंधित नियोजन इकाई के खिलाफ तत्काल अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा की जाएगी।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…