Home Featured एसडीओ ने किया पटाखों की दुकान पर छापेमारी, हरित पटाखे बेचने का निर्देश।
October 3, 2021

एसडीओ ने किया पटाखों की दुकान पर छापेमारी, हरित पटाखे बेचने का निर्देश।

दरभंगा: रविवार के रात्रि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, दरभंगा स्पर्श गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मनीष चंद्र वर्मा के नेतृत्व में दरभंगा के कटकी बाजार में पटाखा दुकानों की जांच की गयी। साथ में अंचल अधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष नगर भी मौजूद थे। जांच के क्रम में पाया गया कि कई दुकानों में निर्धारित मानदंड का अनुपालन नहीं किया जा रहा था।

संबंधित दुकानदारों को पटाखा बेचने के लिए निर्धारित मापदंड का अनुपालन करने की चेतावनी दी गयी, अन्यथा बंद करने का निर्देश दिया गया।

Advertisement
Advertisement

दुकानदारों को हरित पटाखे (प्रदूषण रहित ग्रीन पटाखे) ही बेचने का निर्देश दिया साथ ही ग्राहकों को भी हरित पटाखे खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया।

Advertisement

उन्हें स्टॉक रजिस्टर संधारित एवं अद्यतन रखने को कहा गया तथा अग्निशामक यंत्र को देखते रहने और यह एक्सपायर (कालातीत) न हो इस पर ध्यान देना के साथ ही अपना अनुज्ञप्ति अद्यतन करवा कर अद्यतन अनुज्ञप्ति रखने का निर्देश दिया गया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…