Home Featured कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन हेतु चालू किया गया कंट्रोल रूम। 
December 28, 2021

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन हेतु चालू किया गया कंट्रोल रूम। 

दरभंगा: कोरोना के तीसरे वेरिएंट ओमिक्रोण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन का दोनों डोज पूरा हो, इसको लेकर एक नयी पहल शुरू की गयी है।

इसी के तहत समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। इस कंट्रोल रूम से प्रथम डोज ले चुके वैसे व्यक्ति जिनके दूसरे डोज का समय पूरा हो चुका है, उन्हें कॉल करके दूसरा डोज लेने की सलाह दी जा रही है। उन्हें शीघ्र नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर दूसरा डोज लेने केलिए कहा जा रहा है।

कॉल के दौरान कुछ ऐसे लोगों के विषय मे पता चल रहा था जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया था। उनके नाम के आगे टिक किया जा रहा था।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए निश्चित रूप से जिला प्रशासन की यह पहल सराहनीय है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…