Home Featured कोरोना के बढ़ते खतरे को देख 31 दिसम्बर से 02 जनवरी तक सभी पार्क एवं उद्यान पूर्णतः रहेंगे बंद।
December 29, 2021

कोरोना के बढ़ते खतरे को देख 31 दिसम्बर से 02 जनवरी तक सभी पार्क एवं उद्यान पूर्णतः रहेंगे बंद।

दरभंगा: बिहार सरकार के गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना से निर्गत आदेश के अनुसार राज्य में कोरोना के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 28 दिसम्बर 2021 को आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में वर्तमान में कोविड-19 के नए वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC), ओमिक्रोन (Omicron) के संक्रमण के प्रसार एवं आसन्न नववर्ष, 2022 के पूर्व संध्या तक प्रथम दिवस होने वाले आयोजन एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण द्वारा राज्य के सभी प्रमण्डलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निदेशित किया गया है कि सभी पार्क एवं उद्यान (जैविक उद्यान सहित) दिनांक 31 दिसम्बर 2021 से दिनांक 02 जनवरी 2022 तक पूर्णतया बंद रहेगा।

इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करवाने को कहा गया है।

Advertisement

इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों व कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि कोविड-19 अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करवाने का दायित्व आयोजन/ कार्यक्रम के प्रबंधक का होगा।

Share

Check Also

30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा…