Home Featured मिथिला विश्वविद्यालय की बैडमिंटन टीम आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुई क्वालिफाई।
December 30, 2021

मिथिला विश्वविद्यालय की बैडमिंटन टीम आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुई क्वालिफाई।

दरभंगा: ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की टीम लगातार दूसरी बार आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई हुई है। ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता रॉयल ग्लोबल विश्वविद्यालय, गुवाहाटी में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में मिथिला विवि की टीम ने रांची विवि की टीम को 3-1 से पराजित करते हुए आल इंडिया के लिए क्वालिफाई हुई है।

बता दें कि मिथिला विश्वविद्यालय की बैडमिंटन टीम लगातार दूसरी बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई हुई है। टीम का भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो-इंडिया में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है।

Advertisement

आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई होने पर कुलपति प्रो. एसपी सिंह और कुलसचिव प्रो. मिश्ताक अहमद ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि टीम प्रशिक्षक डा. विजय शंकर झा तथा टीम प्रबंधक चंद्रकांत झा के सफल मार्गदर्शन में टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है। पिछले कई वर्षों से खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है। इसके परिणाम सकारात्मक निकल कर आ रहे हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का खेल विभाग अब स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रहा है।विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रहा है। जहां प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। बधाई देने वालों में उप- खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, स्पोर्ट्स टेक्निकल एक्सपर्ट मनीष राज, मो. अबुल कैश, सुमित कुमार झा भी शामिल हैं।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…