Home Featured कोविड प्रोटोकॉल उलंघन के आरोप में शॉपिंग मॉल को किया गया सील।
January 6, 2022

कोविड प्रोटोकॉल उलंघन के आरोप में शॉपिंग मॉल को किया गया सील।

दरभंगा: कोरोना के फैलाव को रोकने केलिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन हेतु जिला प्रशासन प्रथम दिन से ही सक्रिय दिख रहा है। इसी क्रम में जारी नये आदेश के प्रथम दिन ही शहरी क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल को सील कर दिया गया।

दरअसल, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राहुल कुमार एवं सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण नंदन कुमार द्वारा गुरुवार को दरभंगा शहरी क्षेत्र के

Advertisement

सिटी मेगा मार्ट को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के मामले में अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।

इसके साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त रुप से शहर के प्रमुख लोहिया चौराहा से लेकर डीएमसीएच तक मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस सख्ती को देख शहर में कोविड प्रोटोकॉल उलंघन करने वाले अन्य दुकानों में भी हड़कम्प देखा गया एवं कई दुकानदार ग्राहकों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने केलिए कहते नजर आए।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…