Home Featured तीसरी लहर से बचाव के उपायों और गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर डीएम ने की बैठक।
January 6, 2022

तीसरी लहर से बचाव के उपायों और गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर डीएम ने की बैठक।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोविड-19 की तीसरी लहर के साथ ही कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सभी जिले के डीएम के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी।

बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में डीएम राजीव रौशन ने सिविल सर्जन, डीआईओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य 9,600 को बढ़ाकर कम से कम 10 हजार लोगों का कोरोना टेस्टिंग करवायी जाए।

बताया गया कि इनमें तीन हजार आरटीपीसीआर व 6,600 रैपिड एन्टीजन टेस्ट शामिल हैं। डीएम ने कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग जो गतिमान आयु वर्ग (मोबाईल एज ग्रुप) 21 से 50 वर्ष है, को ज्यादा प्राथमिकता दी जाए और जैसे ही रैपिड एन्टीजन टेस्ट की जांच में पॉजिटिव परिणाम पाया जाये, तुरंत उसे दवा का किट्स उपलब्ध

Advertisement

कराकर उसका मोबाईल नम्बर दर्ज कर प्राप्ति ले ली जाए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में मोबाईल टेस्टिंग वैन की भी व्यवस्था की जाए और प्रखंडवार एक टॉल-फ्री नम्बर जारी की जाए। उसपर जैसे ही कोई कॉल करे, उसकी जांच करने के लिए मोबाईल टेस्टिंग वैन उसके घर पहुंच जाये। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा टल जाएगा।

उन्होंने कहा कि जांच करने वाली टीम पीपीई किट् में रहेगी। इसके साथ ही जिला स्तर पर सुबह नौ से रात नौ बजे तक चल रहे टीकाकरण केन्द्र के पास एक कोरोना जाँच केन्द्र भी सुबह नौ से रात नौ बजे तक के लिए बनाया जाए, जहां कोरोना के लक्षण वाले कोई भी व्यक्ति जाकर अपनी जांच करा सके। आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे के अन्दर उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को

Advertisement

प्रखंडवार कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया।

साथ ही जिला स्तर पर एक कोविड कंट्रोल रूम जो 24 घंटे कार्यरत रहें, स्थापित करने का निर्देश दिया और वहां से सभी होम आईसोलेशन वालों से चार-पांच प्रश्न पुछवाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उसके घर वालों को कोविड पॉजिटिव व्यक्ति से दूरी रखने की सलाह दी जाए। चिकित्सक वैकल्पिक दिवस पर कोविड पॉजिटिव के घर भ्रमण कर उनका हालचाल ले लें। यदि स्थिति ठीक है तो होम आईसोलेशन में लगातार रहने और यदि आवश्यकता है, तो पीएचसी, सीएचसी भेजने की सलाह दी जाए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला

Advertisement

आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

इसके अलावा डीएम ने सभी प्रखंडों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए सघन माइकिंग करवाने का निर्देश सभी बीडीओ को देने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी एमओ व प्रखंड आपूर्ति

Advertisement

पदाधिकारी को दुकानों को मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।

इसके साथ ही मास्क वाले ग्राहकों को ही सामान दिया जा रहा है कि नहीं इसकी भी जांच हो। उन्होंने कहा कि गंभीर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को डीएमसीएच में भर्ती के समय ही ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएमसीएच के तीन एवं बेनीपुर अनुमण्डलीय अस्पताल के एक ऑक्सीजन प्लांट को चालू हालत में रखने का निर्देश दिया गया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…