Home Featured राशि लेकर आवास निर्माण पूर्ण नही करने वालों पर दर्ज करें एफआईआर: डीडीसी।
January 6, 2022

राशि लेकर आवास निर्माण पूर्ण नही करने वालों पर दर्ज करें एफआईआर: डीडीसी।

दरभंगा: गुरुवार को उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक एवं लेखपाल के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गयी।

सर्वप्रथम बैठक में उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को पूर्ण करा लिया जाए।

वहीं समीक्षा के दौरान कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्य में

Advertisement

शिथिलता हेतु उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि प्रखण्ड कर्मीयों को लगातार क्षेत्र भ्रमण करवा कर आवास योजना को शीघ्र पूर्ण करावें।

उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में 03 दिन स्वयं

Advertisement

पंचायतों का भ्रमण कर यथाशीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

समीक्षा में पाया गया कि बेनीपुर, घनश्यामपुर एवं किरतपुर प्रखंड भी आवास निर्माण योजना में अपने निर्धारित लक्ष्य में पीछे हैं। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो लाभुक आवास निर्माण की राशि लेकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवा रहे हैं उन सबों पर सरकारी राशि लेकर उसका दुरुपयोग करने के लिए एफआईआर दर्ज करायी जाए।

उन्होंने सभी बीडीओ को सख्त चेतावनी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)में किस्त भुगतान और जियो टैग ससमय करना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…