Home Featured डीएम ने अधिकारियों संग लिया डीएमसीएच एवं जिला स्कूल अवस्थित कोविड हेल्थ सेंटर का जायजा।
January 6, 2022

डीएम ने अधिकारियों संग लिया डीएमसीएच एवं जिला स्कूल अवस्थित कोविड हेल्थ सेंटर का जायजा।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: कोरोना की तीसरी लहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी राजीव रौशन ने उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं अन्य आलाधिकारियों के साथ डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल डीएमसीएच एवं जिला स्कूल अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का भ्रमण कर कोविड मरीजों के लिए बनाये गये कोविड वार्ड एवं ऑक्सीजन युक्त बेडों का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि डीएमसीएच में गंभीर रूप से कोविड संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए ऑक्सीजन पाइपलाइन युक्त 120 बेड

Advertisement

लगाये गये हैं। वहीं जिला स्कूल के परीक्षा भवन में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 200 बेड ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त बनाया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा इन सभी बेडों का अवलोकन किया गया तथा डीएमसीएच के अधीक्षक हरि शंकर मिश्र एवं प्राचार्य केएन मिश्र से उपलब्ध सुविधा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी बेडों को दुरूस्त रखने, बेड के साथ बेल( घंटी) की सुविधा, मोनेटरिंग स्क्रीन, डॉनिंग टाकिंग की सुविधा, मरीज के अभिभावक या अटेंडेंट की जानकारी के लिए इंटरकॉम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

उपरोक्त सभी व्यवस्था दुरुस्त है, इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…