Home Featured बीस साल बाद रामभद्रपुर पंचायत भवन पर लहराया तिरंगा।
January 26, 2022

बीस साल बाद रामभद्रपुर पंचायत भवन पर लहराया तिरंगा।

दरभंगा: 26 जनवरी 2022 का दिन रामभद्रपुर पंचायत के लिये ऐतिहासिक रहा।  लगभग दो दशक बाद रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर गांव में अवस्थित पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन पंचायत समिति सदस्या गुड्डी देवी ने किया।

अपने संबोधन में पंचायत समिति सदस्या  गुड्डी देवी ने कही कि आज का दिन रामभद्रपुर पंचायत के लिये गौरव का दिन है। वर्षों से रामभद्रपुर पंचायत का पंचायत भवन जो कि श्रीदिलपुर में होने के कारण, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार था। मैं इस बार निर्वाचित होकर आयी हूँ। मैं पंचायत भवन श्रीदिलपुर को शुरू करने के लिये प्रतिबद्ध हूँ। इसी कड़ी में मैं गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन से इसका शुरुआत कर रहा हूँ। ये पल मेरे लिये भावुक पल है। आज पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन कर मेरी आँखें खुशी से भर आयी है। मैं इस पावन जगह पर घोषणा करती हूँ कि मैं अपने आने वाले सबसे पहले फंड की राशि से इस पंचायत भवन का उद्धार करने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं आपलोगों को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत के संसद पंचायत भवन श्रीदिलपुर से तमाम रामभद्रपुर पंचातवासियों को शुभकामनाएं व बधाई देती हूँ।

Advertisement

इस अवसर पर रामभद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पं० कालीकांत ठाकुर, राम कृपाल ठाकुर, शिव कुमार सिंह, बिशम्भर ठाकुर, महेंद्र झा, यूनुस अंसारी, मासूम अंसारी, महेंद्र राम, अमरेंद्र राम, ताहिर अंसारी, साकेत ठाकुर, सतेंद्र ठाकुर, शिवेंद्र ठाकुर, उषाकर ठाकुर, चंदन ठाकुर, श्रीराम ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, विकास ठाकुर, गौरव ठाकुर, विकास ठाकुर, कमरे आलम, सद्दाम हुसैन, इमरान अंसारी, जमशेद आलम, व अब्दुल्ला अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…