Home Featured जिले के 54 केंद्रों पर एक फरवरी से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा।
January 29, 2022

जिले के 54 केंद्रों पर एक फरवरी से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा।

दरभंगा: शनिवार को समाहरणालय अवस्थित अम्बेदकर सभागार में सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता ने इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा – 2022 के लिए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ब्रीफिंग की।

सदर एसडीओ ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन एक, दो, तीन, चार, सात, आठ, नौ 10, 11, 12 व 14 फरवरी को दो पाली में होगी। प्रथम पाली 09:30 से 12:45 बजे तथा द्वितीय पाली 01:45 से पांच बजे तक जिले के 54 केन्द्रों पर होगी। इसमें सदर अनुमंडल अन्तर्गत 45 परीक्षा केन्द्र, बेनीपुर अनुमंडल अन्तर्गत दो परीक्षा केन्द्र एवं बिरौल अनुमंडल अन्तर्गत सात परीक्षा केन्द्र निर्धारित हैं। परीक्षा में कुल 48 हजार 558 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें विज्ञान संकाय के 11 हजार 889, वाणिज्य संकाय के 7,033, कला संकाय के 29 हजार 564 एवं व्यवसायिक संकाय के 62 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Advertisement

54 परीक्षा केंद्रों पर कुल तीन हजार 203 वीक्षकों को लगाया जा रहा है। इनमें सदर अनुमंडल के 45 परीक्षा केंद्रों पर दो हजार 824, बेनीपुर अनुमंडल के दो परीक्षा केंद्रों पर 117 एवं बिरौल अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों पर कुल 262 वीक्षक लगाए जा रहे हैं। सदर अनुमंडल के एमएल एकेडमी एवं ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल को तथा बेनीपुर अनुमंडल के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, बेनीपुर को एवं बिरौल के ओंकार उच्च विद्यालय, सुपौल बाजार, बिरौल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सदर एसडीओ ने कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन के लिए डीडीसी तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) अनिल कुमार सिन्हा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों व पदाधिकारी से कहा है कि पटना हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश एवं बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत हर हाल में कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचलान करवाना है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक सभी एसडीओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों के आसपास 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में कोई भी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक कदाचार करने से संबंधित कोई भी सामग्री एवं मोबाईल इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक गजट्स नहीं ले जा सकते हैं। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद द्वारा संयुक्तादेश निर्गत करते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु दरभंगा जिले के सभी 54 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ज्यादा सतर्क एवं संवेदनशील रहना होगा। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) द्वारा परीक्षा तिथि को ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

Share

Check Also

30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा…