Home Featured आंदोलन की सफलता केलिए एमएसयू ने कोचिंग संस्थानों में चलाया जनसंपर्क अभियान।
May 31, 2022

आंदोलन की सफलता केलिए एमएसयू ने कोचिंग संस्थानों में चलाया जनसंपर्क अभियान।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा निर्धारित ’15 जून एलएनएमयू चलो आंदोलन’ को सफल बनाने के लिए एमएसयू लगातार छात्रों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहा है। मंगलवार को विभिन्न कोचिंग केंद्रों पर छात्रनेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाटियारीसराय दिग्गी पश्चिम के तरफ कोचिंग संस्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। छात्रों को 15 जून को होने वाले आंदोलन के लिए जागरूक किया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सत्र अनियमित हो चुका है। छात्रों की परीक्षा और रिजल्ट का कोई अता पता नहीं है। 3 साल की डिग्री 5 साल में मिलने जा रही है। हम इसी का विरोध करने आये हैं। जैसे पहले हमलोगों ने सत्र नियमित कर मिथिला विश्वविद्यालय को बिहार का नंबर वन विश्वविद्यालय बनाने का काम किया था उसी तरह से एक बार फिर से हमलोगों ने बड़े छात्र आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। 15 जून को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया जिलों से छात्र इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं जिसके लिए रोजाना छात्रों के साथ बैठक की जा रही है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…