Home Featured मैथिली भाषा में पक्ष रखने पर मिथिला के लोगों ने की विधायक की सराहना।
June 30, 2022

मैथिली भाषा में पक्ष रखने पर मिथिला के लोगों ने की विधायक की सराहना।

दरभंगा: जदयू विधायक डॉ० विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को शिक्षा पर विधानसभा में मैथिली भाषा में अपनी बात रखी। जिसकी सराहना यहां के लोग कर रहे हैं। वैसे यह सच्चाई है कि विधानसभा अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री के अलावे कई विधायकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

मैथिली भाषा में अपनी बातों को रखने के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए विधायक डॉ० चौधरी ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि मैथिली जैसी ऐतिहासिक सुसंस्कृत भाषा उनकी मातृभाषा है तथा हर व्यक्ति को अपनी भूमि, माता तथा मातृभाषा पर अभिमान होनी चाहिए। मैथिली भाषा के इतिहास तथा पौराणिक तथ्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए डॉ० चौधरी ने कहा कि मैथिली एक वृहत्तर भाषा है, जिसकी अपनी एक अलग पहचान स्वतंत्र लिपि तथा विशाल शब्दकोश है। इस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में भी शामिल है इसलिए मिथिलांचल के हर जन प्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि वे इस भाषा को अपने व्यवहार में सरकारी तथा गैरसरकारी स्तर पर भी प्रयोग मे लायें।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…