Home Featured बिल वसूली में तत्पर बिजली विभाग सुरक्षा मानकों में लगातार साबित हो रहा फिसड्डी, फिर टली दुर्घटना। 
July 5, 2022

बिल वसूली में तत्पर बिजली विभाग सुरक्षा मानकों में लगातार साबित हो रहा फिसड्डी, फिर टली दुर्घटना। 

देखिये वीडियो वही👆

दरभंगा: बिल वसूली एवं जबरन प्रीपेड मीटर थोपने में तत्पर विद्युत विभाग द्वारा लगातार ढुलमुल सेवा की शिकायतें मिलती रहती है। सुरक्षा मानकों को दुरुस्त करने में अभीतक विभाग की प्रबल इच्छाशक्ति नही दिखी है। यही कारण है विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं।

ताजा मामले में मंगलवार की देर शाम शहर के वार्ड नम्बर 37 के करमगंज में बड़ी मस्जिद के पास बिजली के पोल में अचानक आग लग गयी। इसको देखकर थोड़ी देर केलिए अफरातफरी का माहौल बन गया। जिस पोल में आग लगी, उसमें बेतरतीब ढंग से लगे तारो का जाल स्पष्ट नजर आ रहा था।

Advertisement

इसी दौरान वार्ड 37 के पार्षफ मो0 रियासत अली वहां पहुंचे और लोगो को शांत किया। साथ ही विभाग को सुचित कर लाइन कटवाया। फिर विभाग के मिस्त्री को बुलवाकर ठीक करवाया गया।

इस भीषण गर्मी में लगभग दो घँटे बाद बिजली दुबारा आयी। इस दौरान सभी गर्मी से परेशान थे।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…