Home Featured शहर सहित अनुमंडल एवं थाना स्तर पर भी शुरू हो गई आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली।
July 6, 2022

शहर सहित अनुमंडल एवं थाना स्तर पर भी शुरू हो गई आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली।

दरभंगा: अब आपात स्थिति में अग्नि, पुलिस, आपदा व चिकित्सा, मारपीट और छेड़खानी जैसे मामलों सहित कई समस्याओं से संबंधित मदद के लिए 100, 102 या फिर 108 नंबरों को मिलाने की जरूरत नहीं होगी। यह सभी जरूरतें अब सिर्फ एक नंबर 112 डायल करते ही पूरी हो जाएगी । इसका उद्घाटन सीएम ने पुलिस मुख्यालय से ऑन लाइन कर दिया है ।

Advertisement

दरअसल,नदेश की पहली एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली ( ईआरएसएस ) बुधवार को दरभंगा शहर सहित अनुमंडल थाना स्तर पर भी शुरू हो गई है। यह शहर के विश्वविद्यालय, नगर, लहेरियासराय, सदर, बहादुरपुर, बिरौल और बहेड़ा थाना के जिम्मे दो – दो बोलेरो पर सवार तत्काल दो शिफ्ट में एक – एक अधिकारी और दो – दो सिपाहियों सहित ड्राइवर के रूप में हाल ही में चयन हुए आर्मी से रिटायर्ड जवान को ड्राइवर के रूप में लिया गया है। इनके जिम्मे आपातकालीन सुविधा, जिले लोगों को मुहैया करा दी गई है। आज से दरभंगा में भी पूर्ण रूपेण यह सेवा स्थापित हो गई है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…