Home Featured बकरीद को लेकर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज की विशेष तैयारी।
July 9, 2022

बकरीद को लेकर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज की विशेष तैयारी।

दरभंगा: त्याग और बलिदान का त्योहार अर्थात बड़ी ईद या बकरीद या फिर ईद अल अजहा रविवार को मनाई जाएगी। ईद उल फितर के बाद मुसलमानों का सबसे बड़े त्योहार बकरीद को लेकर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज की विशेष तैयारी की गई है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी को देखते हुए शहर की अधिकांश ईदगाह और मस्जिदों में सुबह सवेरे 7 बजे तक नमाज संपन्न कर लेने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। नमाज के लिए मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई है। ईद की नमाज पढ़ने वाले नमाजियों की भीड़ को देखते हुए मस्जिदों के बाहर भी साफ – सफाई को शनिवार की शाम अंजाम दिया जा रहा था, जिससे कि किसी भी नमाजी को नमाज अदा करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो सके।

Advertisement

बाकरगंज जामा मस्जिद, बेंता जामा मस्जिद, करमगंज जामा मस्जिद और किलाघाट के मदरसा मैदान की साफ – सफाई के अलावा और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा था। इसके अलावा जिला स्कूल ईदगाह, चक जोहरा ईदगाह, मिर्जा का तालाब आदि ईदगाह में भी नमाज अदा करने के लिए विशेष तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई थी। ईद के दिन दो रकात नमाज अदा करने के लिए बूढ़े, नौजवान और बच्चे सभी जाते हैं। साफ – सुथरे नए नए कपड़े में सजे इत्र की खुशबू में बसे लोगों को नमाज के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई। नमाज अदा करने के बाद ही कुर्बानियों का सिलसिला शुरू होता है।

Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…