Home Featured सरकारी राशि के गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य व सचिव गिरफ्तार।
July 11, 2022

सरकारी राशि के गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य व सचिव गिरफ्तार।

दरभंगा,: हायाघाट थाना की पुलिस ने रविवार की रात सरकारी राशि गबन के मामले में स्थानीय थाना में दर्ज कांड संख्या-86/22 में फरार आरोपित रसुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-14 के पूर्व वार्ड सदस्य व रसुलपुर निवासी कैलाश महतो व वार्ड सचिव लक्ष्मी राम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों के खिलाफ विगत 21 जून 2022 को उक्त पंचायत के पंचायत सचिव सतीशचंद्र भगत ने हायाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Advertisement

प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उक्त वार्ड सदस्य व सचिव द्वारा योजना (1)-रसुलपुर मस्जिद से मो. आलम के घर तक योजना में एक लाख सत्तर हजार रुपये एवं योजना(2) पीडब्ल्यूडी सड़क से मस्जिद तक पीसीसी योजना में एक लाख, 95 हजार, पांच सौ रुपये की निकासी 29 मई 2020 एवं 29 सितंबर 2020 को कुल तीन लाख, पैंसठ हजार,पांच सौ रुपये की निकासी कर ली गई है। कार्य के आलोक में मापी पुस्त शून्य है एवं योजना स्थल पर कार्य पूर्ण करने हेतु सूचना देने के उपरांत भी अभी तक कार्य नहीं कराया गया है। जिससे योजना की राशि गबन का मामला प्रतीत होता है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…