Home Featured स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी।
July 12, 2022

स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। विवि की आधिकारिक साइट पर परीक्षा परिणाम को अपलोड किया गया है। इसमें परीक्षा पास एवं पेंड‍िंग की सूची जारी की गई है। इसके साथ ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2021) के आयोजन को लेकर सक्रियता और भी बढ़ गई है।

Advertisement

एमए चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2019-21 की परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्रों में पीएचडी एडमिशन टेस्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। हाल ही में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2019-21 वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है । 25 जून 2022 को स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं दो जुलाई 2022 को विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया गया । पीजी चतुर्थ सेमेस्टर सभी संकायों का परीक्षा परिणाम जारी होते ही जल्द ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने की संभावना बढ़ गई है । विश्वविद्यालय ने पैट-2021 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है । इस संबंध में विवि के पीजी विभागाध्यक्षों, अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्यों से विषयवार रिक्त सीटों की संख्या भेजने का निर्देश दिया गया है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…