Home Featured डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में गए नेताओं एवं अधिकारियों की लापरवाही से दरभंगा में कोरोना विस्फोट का डर।
July 12, 2022

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में गए नेताओं एवं अधिकारियों की लापरवाही से दरभंगा में कोरोना विस्फोट का डर।

दरभंगा: दरभंगा से पटना लौटने पर कोरोना जांच में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से दरभंगा में कोरोना विस्फोट की आशंका प्रबल हो गयी है। दरअसल, 10 जुलाई को उनके दरभंगा आगमन पर कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की थी। बहुत से लोग उनसे हाथ मिलाते रहे और नजदीक जाकर फ़ोटो खिंचवाते रहे। ऐसे में उनके संक्रमित होकर इसे और फैलाने का खतरा बढ़ गया है। 

खतरा इसलिए भी बढ़ गया है कि उपमुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के वाबजूद कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा न तो कोरोना जांच करवाया गया है, न वे खुद को भीड़ से अलग रखते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की इस बड़ी लापरवाही से कहीं न कहीं कोरोना विस्फोट का खतरा बढ़ रहा है। साथ ही उनकी यह लापरवाही कहीं न कहीं जानबूझकर आम जनता को कोरोना के चपेट में भेजने का दोषी भी साबित हो सकता है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…