Home Featured मुखिया, उप मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रोस्टर जारी।
July 16, 2022

मुखिया, उप मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रोस्टर जारी।

दरभंगा: शनिवार दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने प्रखंड मुख्यालय में मुखिया, उप मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में निर्देश जारी किया है। जिले के सभी बीडीओ एवं बीपीआरओ से पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। 

बताते चलें कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के बाद त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने गत 16 जून को किया था। इसके बाद जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया। फिर प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

Advertisement

विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जारी रोस्टर के अनुसार 19 से 21 जुलाई तक कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर एवं घनश्यामपुर में पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 22, 23 व 25 जुलाई को तारडीह, हनुमाननगर, गौड़ाबौराम व हायाघाट प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 26 से 28 जुलाई तक जाले, बिरौल, दरभंगा सदर एवं केवटी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बहादुरपुर, बेनीपुर, मनीगाछी एवं सिंहवाड़ा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों को 29 जुलाई से एक अगस्त तक एवं बहेड़ी, अलीनगर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों को दो अगस्त से चार अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर एवं घनश्यामपुर प्रखंड के मुखिया एवं उप मुखिया को पांच अगस्त से, तारडीह, हनुमाननगर, गौड़ाबौराम व हायाघाट प्रखंड के मुखिया एवं उप मुखिया को 10 अगस्त से, जाले, बिरौल, दरभंगा सदर एवं केवटी प्रखंड के मुखिया व उप मुखिया को 16 अगस्त से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बहादुरपुर, बेनीपुर, मनीगाछी एवं सिंहवाड़ा प्रखंड के मुखिया एवं उप मुखिया को 22 अगस्त से एवं बहेड़ी व अलीनगर के मुखिया व उप मुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 25 अगस्त से शुरू होगा।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…